Deepika mishra

Add To collaction

लेखनी कहानी -05-Aug-2022

नमन मंच
विषय - राखी


आया रक्षाबंधन का त्यौहार,
दिखाता है इसमें भाई बहन का अटूट प्यार।
चंदन रोली हल्दी तिलक लगाई माथे पर,
आरती लेकर राखी बांधी भाई की कलाई पर।
रेशम की डोरी में बहन का प्यार,
बदले में भाई ने दिया खुशियों का उपहार।
बहना ने भाई से बचन मांगा,
भैया मेरी रक्षा हेतु रहना सदा तैयार।
लड़ना झगड़ना और मना लेना यही है,
भाई-बहन का अनोखा प्यार।
इसी प्यार को और महका दे
रक्षाबंधन का यह प्यारा त्यौहार।
बचपन की यादों का चित्रहार है यह त्यौहार,
हर खुशियों का उपहार है यह त्यौहार।
भाई-बहन के अटूट विश्वास का है त्यौहार
पर इस बार ना आ पाऊंगी भैया रक्षाबंधन के त्यौहार पर
भेजी है मैंने राखी प्यार का आधार मानकर
हमारा प्यार सदा बना रहे
हर साल इसी हर्षोल्लास से मनाई
हमारा यह अनोखा त्यौहार।
आया रक्षाबंधन का त्यौहार
दिखाता हैं भाई बहन का प्यार

दीपिका मिश्रा
बैंगलोर

   11
5 Comments

Aliya khan

06-Aug-2022 03:49 PM

Mam जब आप पोस्ट करती है तो पब्लिश के बार दूसरा पेज खुलता है उसमें शीर्षक लिखते हैं दूसरे no पर रचना के प्रकार आता है आपको उसे ओके करना है वह पर कविता का ऑप्शन आता है उसे आपको ओके करना है फिर आपकी कविता कुस पर है वो चुन्नी है देश प्रेम , सामाजिक etc. फिर आपको आल कॉपीराइट कर के पब्लिश कर देना है !

Reply

Arman

06-Aug-2022 01:57 PM

Bahut sundar bhav

Reply

MR SID

05-Aug-2022 10:31 PM

Bahut sundar

Reply